प्रधानमंत्री मोदी करेंगे जनकताल ट्रेक का शिलान्यास, साहसिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

प्रधानमंत्री मोदी करेंगे जनकताल ट्रेक का शिलान्यास, साहसिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने प्रस्तावित मुखबा और हर्षिल दौरे के दौरान विश्व के दूसरे सबसे ऊंचे ट्रेक जनकताल और नीलापानी घाटी में मुलिंगना पास का शिलान्यास करेंगे। इन ट्रेक रूट्स के विकास से भारत-चीन युद्ध (1962) के बाद से बंद पड़ी जादूंग घाटी में पर्यटन को नया जीवन मिलने की संभावना है। इस क्षेत्र को लद्दाख की तर्ज पर विकसित करने की योजना बनाई जा रही है। युद्ध के बाद नेलांग और जादूंग घाटी को छावनी क्षेत्र में बदल दिया गया था, जिससे आम जनता और पर्यटकों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित हो गई थी। अब सरकार इसे फिर से पर्यटन के लिए खोलने की तैयारी कर रही है, जिससे न केवल साहसिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।

जिला प्रशासन जादूंग-जनकताल और नीलापानी-मुलिंगना पास पर ट्रेकिंग रूट शुरू करने की तैयारियों में जुटा है। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री के इस दौरे के दौरान इन ट्रेक्स के उद्घाटन से साहसिक पर्यटन को नई पहचान मिलेगी। साथ ही, वाइब्रेंट योजना के तहत नेलांग और जादूंग गांवों को फिर से बसाने के लिए होमस्टे निर्माण का कार्य भी शुरू हो चुका है।

अगर यह योजना सफल होती है, तो उत्तराखंड का यह दुर्गम क्षेत्र एक प्रमुख पर्यटन स्थल बन सकता है। हालांकि, इसके लिए सड़क, परिवहन और अन्य बुनियादी सुविधाओं को बेहतर करने की जरूरत होगी।

Saurabh Negi

Share