जौनसारी संस्कृति को फिल्मी पर्दे पर लाने वाली “मैरै गांव की बाट” का प्रोमो और पोस्टर लॉन्च
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को पहली जौनसारी फीचर फिल्म “मैरै गांव की बाट” का प्रोमो और पोस्टर लॉन्च किया। यह फिल्म जौनसार क्षेत्र की समृद्ध संस्कृति, विरासत और रीति-रिवाजों को दर्शाती है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि सरकार क्षेत्रीय संस्कृति को बढ़ावा देने और क्षेत्रीय फिल्मों के निर्माण व प्रचार में हर संभव सहयोग कर रही है।
फिल्म के निर्माता आयुष गोयल और निर्देशक अनुज जोशी की इस कृति को मुख्यमंत्री ने जौनसारी समुदाय के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने नई फिल्म नीति के तहत क्षेत्रीय बोली-भाषाओं में बनी फिल्मों को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता जताई।
इसे भी पढ़ें – उधम सिंह नगर के नए जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने संभाला कार्यभार, बताए विकास के लक्ष्य
कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अभिनेता अभिनव चौहान और अभिनेत्री प्रियंका समेत फिल्म से जुड़े कई अन्य कलाकारों को भी मुख्यमंत्री ने बधाई दी। उन्होंने उल्लेख किया कि “मैरै गांव की बाट” जौनसार की समृद्ध परंपराओं को देश-विदेश तक पहुंचाने का कार्य करेगी।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि सरकार हनोल मंदिर का मास्टर प्लान तैयार कर रही है, जिससे यह क्षेत्र एक प्रमुख तीर्थ और पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो सके।