जौनसारी भाषा में बनी पहली फिल्म ‘मेरे गांव की बाट’ रिलीज, दर्शकों ने दिखाया उत्साह
विकासनगर के न्यू उपासना सिनेमा में शुक्रवार को जौनसारी भाषा में बनी पहली फिल्म ‘मेरे गांव की बाट’ का भव्य प्रीमियर हुआ। फिल्म के पहले दिन ही दर्शकों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, और सभी तीन शो हाउसफुल रहे। सिनेमाघर संचालक सुमित के अनुसार, शनिवार और रविवार के लिए भी एडवांस बुकिंग जोरों पर है। फिल्म का निर्देशन अनुज जोशी ने किया है, जो पहले टेलीविजन और बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुके हैं। अनुज ने बताया कि जब उन्होंने पहली फिल्म इसी सिनेमाघर में देखी थी, तभी उन्होंने निर्देशन में करियर बनाने का फैसला किया। यह फिल्म उनके लिए खास है क्योंकि यह जौनसारी भाषा में उनकी पहली निर्देशित फिल्म है।
फिल्म के निर्माता आयुष गोयल ने बताया कि जब उन्होंने स्क्रिप्ट सुनी, तो इसे बनाने से इंकार करना संभव नहीं था। उन्होंने कहा, “दर्शकों का प्यार और सहयोग देखकर बेहद खुशी हो रही है। यह पल हम सबके लिए ऐतिहासिक है।”
फिल्म में मुख्य भूमिका में अभिनव चौहान को लॉन्च किया गया है, जबकि प्रियंका तोमर को हीरोइन के रूप में लिया गया है। फिल्म के प्रस्तुति सहयोगी के.एस. चौहान ने बताया कि यह फिल्म क्षेत्रीय भाषा और संस्कृति को प्रमोट करने का बेहतरीन प्रयास है।
सिनेमा संचालक ने उम्मीद जताई कि ‘मेरे गांव की बाट’ लंबे समय तक सिनेमाघरों में टिकेगी और क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों के लिए नए रिकॉर्ड स्थापित करेगी।