जवाहर नवोदय विद्यालय की क्लस्टर योग प्रतियोगिता में उत्तराखंड–यूपी के 112 छात्र हुए शामिल

देहरादून, 2 अगस्त — जवाहर नवोदय विद्यालयों की क्लस्टर स्तरीय दो दिवसीय योग प्रतियोगिता में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के 112 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। योगासनों के माध्यम से इन छात्र-छात्राओं ने केवल शारीरिक दक्षता ही नहीं, अनुशासन और सांस्कृतिक एकता की मिसाल भी पेश की। इस प्रतियोगिता से चुनी गईं 30 प्रतिभाएं आगामी 6 और 7 अगस्त को जेएनवी जालौन (उत्तर प्रदेश) में आयोजित संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में क्लस्टर का प्रतिनिधित्व करेंगी।
योग प्रतियोगिता का उद्घाटन कमांडेंट, सशस्त्र सीमा बल (SSB) देवाशीष पाल ने किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर ही स्वस्थ समाज का आधार है और योग इसके लिए सबसे प्रभावी साधन है। प्राचार्य डीएस रावत ने प्रतियोगिता की रूपरेखा और योग की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत, सरस्वती वंदना और उत्तराखंडी लोकनृत्य से हुई, जिसने देवभूमि की सांस्कृतिक विरासत को मंच पर जीवंत कर दिया।
प्रतियोगिता में समूह योग, ध्यान, प्राणायाम और योगासन जैसी विधाओं के माध्यम से प्रतिभागियों ने अपनी योग प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल में केंद्रीय विद्यालय के नरेंद्र सिंह भैसोड़ा और रिसर्च स्कॉलर चंदन सिंह फत्र्याल शामिल रहे।
प्रतियोगिता में जेएनवी नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, उधम सिंह नगर, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, टिहरी, अल्मोड़ा (उत्तराखंड) के अलावा सहारनपुर, शामली और बिजनौर (उत्तर प्रदेश) के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इनमें 46 छात्राएं और 66 छात्र रहे।
विशिष्ट अतिथियों में एसएसबी के सहायक कमांडेंट संजीव डिमरी और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मुख्य प्रशिक्षक अरविंद कुमार शर्मा ने भी छात्र-छात्राओं को योगाभ्यास की बारीकियों से अवगत कराया। विजेताओं को बुधवार को प्रमाणपत्र और पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।