चकराता के जजरेट स्लोप स्टेबलाइजेशन कार्य को मिली मंजूरी, जानिए कैसे

चकराता के जजरेट स्लोप स्टेबलाइजेशन कार्य को मिली मंजूरी, जानिए कैसे

देहरादून, 18 जुलाई — चकराता व आसपास के क्षेत्रों में मानसूनी आपदा की चुनौती के बीच जिलाधिकारी सविन बंसल ने शुक्रवार को विकासनगर से चकराता तक सड़कों और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जजरेट स्लोप स्टेबलाइजेशन कार्य के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम की विशेष शक्तियों का प्रयोग करते हुए तत्काल अनुमति जारी की और लोक निर्माण विभाग को डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए।

जजरेट क्षेत्र में करीब 180 मीटर दायरे में लगातार हो रहे भूस्खलन के चलते कालसी-चकराता मोटर मार्ग बार-बार बाधित हो रहा है। वन भूमि हस्तांतरण और क्षतिपूर्ति की जटिलताओं के कारण कार्य लंबित था। जिलाधिकारी ने मौके पर विशेष शक्तियों का प्रयोग करते हुए स्लोप प्रोटेक्शन कार्य के लिए अनुमति दी और लोक निर्माण विभाग को मैनपावर, मशीनरी तैनात कर मलबे के तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही पंचायत चुनाव को देखते हुए अतिरिक्त वाहनों की तैनाती की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा।

भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में जियोलॉजिकल सर्वे और ट्रीटमेंट के निर्देश

डामटा-पानुआ मार्ग पर पाट–बमराड़ गांव के पास सड़क के निचले हिस्से में भूस्खलन से मकानों पर खतरा बढ़ गया है। डीएम ने यहां जियोलॉजिकल सर्वे के साथ टीएचडीसी से डिजाइन तैयार कर रिपोर्ट शासन को भेजने के निर्देश दिए। पाटा गांव के लिए भी भूधसाव ट्रीटमेंट और पुनर्वास का बी-प्लान तैयार करने की बात कही गई। कालसी-साहिया मार्ग के ध्वेरा बैंग में हैगिंग रॉक को हटाने के लिए भी प्लान तैयार करने को कहा गया।

सीएचसी चकराता का निरीक्षण और सुधार के निर्देश

जिलाधिकारी ने चकराता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) का निरीक्षण करते हुए प्रसव कक्ष, ओपीडी, आपातकालीन सेवा और एक्स-रे सुविधा की समीक्षा की। आरवीजी एक्सरे मशीन की मरम्मत, फोकस एलईडी लाइट की व्यवस्था, ओपीडी काउंटर का विस्तार और बिजली मरम्मत हेतु प्रस्ताव जिला योजना में भेजने के निर्देश दिए गए। डाकरा में सीएचसी के लिए चयनित भूमि का स्थलीय निरीक्षण कर भू-गर्भीय सर्वे व मृदा परीक्षण के आदेश भी दिए गए। निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने चकराता सीएचसी को यथावत रखने की मांग की, जिस पर डीएम ने जनहित में उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया। सीएचसी भवन निर्माण हेतु सीमांकन व आकलन शीघ्र उपलब्ध कराने के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए गए।

इसे भी पढ़ें – एम्स ऋषिकेश में रेबीज नियंत्रण पर सीएमई का आयोजन, वन हेल्थ अप्रोच से बहुस्तरीय रणनीति पर जोर

निरीक्षण में सीडीओ अभिनव शाह, एसडीएम विकासनगर विनोद कुमार, एसडीएम चकराता प्रेमलाल, सीएमओ डॉ. मनोज कुमार, सीईओ विनोद कुमार, एसीएमओ डॉ. दिनेश चौहान, लोनिवि के अधीक्षण अभियंता ओमपाल सिंह सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Saurabh Negi

Share