जिलाधिकारी ने संत रविदास जयंती शोभायात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने की कमर कसी

सहारनपुर। जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने संत रविदास जयंती को कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से निकलने वाली शोभायात्रा के रूट मार्गों का पैदल चलकर निरीक्षण किया। उन्होंने रास्ते में पड़ने बिजली के जर्जर व लूज तारों को तत्काल ठीक कराने के निर्देश विद्युत विभाग को दिये हैं। उन्होंने संत रविदास शोभायात्रा निकाले जाने वाले रास्तों जिसमें पुल खुमरान, पुरानी चुंगी, बोमन जी रोड, शहीद गंज  आदि की बेहतर साफ-सफाई व पेयजल आपूर्ति कराये जाने के निर्देश नगर निगम को दिये हैं। उन्होंने कहा कि रास्ते में शोभायात्रा के दौरान किसी भी  प्रकार की कोताही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन संत रविदास जयंती को पूरी भव्यता व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए कृत संकल्पित है, इस दिशा मे किसी प्रकार की लापरवाही को अत्यंत गंभीरता से लिया जायेगा। जिस अधिकारी की ड्यूटी जिस कार्य के लिए लगायी गयी है, वह उसे पूरी संवेदनशीलता के साथ निभायें। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने रविदास जयंती के आयोजकों के साथ  एक बैठक भी की जिसमें उन्होंने सभी से  सक्रिय सहयोग देते हुए शांतिपूर्ण ढंग से भव्य त्योहार को मनाने की अपील
की।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने संत रविदास जयंती पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा के दौरान पुलिस बल को अपनी जिम्मेदारी बाखूबी निभाने के निर्देश दिये हैं। साथ ही कहा है कि कानून व्यवस्था कतई भंग न होने पाये।

admin

Leave a Reply

Share