जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोडल अधिकारियो की बैठक ली
रूद्रपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा निर्वाचन कार्यो हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियो की बैठक ली व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
उन्होने पोलिग बूथो मे अनिवार्य न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए उप जिलाधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने विधानसभा के सभी बीईओ के साथ बैठक कर सभी विद्यालयो मे आवश्यक सुविधाएं व प्रत्येक मतदान केन्द्र मे रैम्प बनाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा सभी मतदान केन्दो की फोटो खीचकर उपलब्ध कराई जाए।
उन्होने कहा सभी नोडल अधिकारी निर्वाचन की समीक्षा बैठको मे आंकडो के साथ उपस्थित हो। उन्होने कहा सफलतापूर्वक मतदान सम्पन्न कराने के लिए सभी नोडल अधिकारियो को जो दायित्व दिये गये है, उनका निर्वहन समय पर करे। संचार व्यवस्था, कंट्रोल रूम व वेब-कास्टिग की समीक्षा करते हुए उन्होने दूरसंचार विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिये अभी भी जहां सिग्नल कम आ रहे उन्हे ठीक किया जाए।
उन्होने कहा स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करे इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार नुक्कड नाटको के माध्यम से किया जाए। पोलिग पार्टियो के परिवहन व यातायात व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उन्होने एआरटीओ को निर्देश दिये कि वे बगवाडा मण्डी से किस विधानसभाओ हेतु कहां से गाडी उपलब्ध करायेंगे उसकी कार्ययोजना अभी से बना ले ताकि मतदान कार्मिको को आसानी से अपने वाहनो का पता चल सके।
उन्होने कहा हर विधानसभा को मतदान कार्मिको को ले जाने वाले वाहनो का विधानसभावार कलर कोड अंकित किया जाए। स्ट्रांग रूम मे किये जा रहे कार्यो की समीक्षा करते हुए उन्होने निर्देश देते हुए कहा 24 मार्च तक सभी स्ट्रांग रूम बन जाने चाहिए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा कम्यूनिकेशन प्लान, डाक मतपत्र व्यवस्था, ईडीसी, ईवीएम वैलेट/सामान्य मतपत्र व्यवस्था, वीडियोग्राफी, खान-पान व्यवस्था आदि की समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा अधिकारी जो भी कार्य करते है उसकी कार्ययोजना बनाकर उसे समय से पूरा करे। उन्होने कहा कही पर कोई समस्या या नया मामला आ रहा है, उसे शीघ्र संज्ञान मे लाये ताकि उसका समाधान समय से किया जा सके। मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित ने अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा सभी अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशो का पालन करते हुए आदर्श आचार संहिता का कडाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करे।
बैठक मे व्यय प्रेक्षक दिनेश बडगुजर (संयुक्त आयुक्त इनकम टैक्स), अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, उत्तम सिंह चैहान, नोडल अधिकारी व्यय भूपेन्द्र प्रसाद काण्डपाल, नोडल अधिकारी आदर्श आचार संहिता जयभारत सिंह, नोडल अधिकारी कंट्रोल रूम एनएस नबियाल सहित सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे।