जन जागरूकता सेवा एवं अधिकार मंच की ओर से होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन

जन जागरूकता सेवा एवं अधिकार मंच की ओर से होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन

देहरादून। जन जागरूकता सेवा एवं अधिकार मंच की ओर से पटेल नगर देहरादून में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि- श्री राजकुमार (पूर्व विधायक), कार्यक्रम अध्यक्ष- श्री सुशील कुमार राठी (अध्यक्ष किसान मोर्चा), अतिविशिष्ट अतिथि- श्री रविन्द्र आनन्द (पूर्व मंडी परिषद अध्यक्ष), संरक्षक- श्री श्री महंत गिरी जी महाराज व उपस्थित सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

जिसमें कु0 दीप्ति दत्त व इंडिया डिफेंस एकेडमी के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति दी। जाने माने टी0वी0 कलाकार श्री प्रेम कश्यप ने मिमिक्री कर अपनी आवाज से कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया। मनोज धावल ग्रुप ने फूलों की होली व राधा कृष्ण नृत्य से सभी लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने फूलों की होली खेलते हुए एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं और आयोजकों से गुजारिश की वो इस तरह परस्पर प्रेम व सौहार्द के कार्यक्रमों का समय समय पर आयोजन करते रहें।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि:- डॉ0 संजय गांधी(डायरेक्टर सिटी हार्ट हॉस्पिटल), श्री हिमांशु मिश्रा (डायरेक्टर मानव भारती स्कूल), श्रीमती किरण शाह (इंटरनैशनल क्रिकेट कोच), श्री रविन्द्र आनंद(पूर्व मंडी परिषद अध्यक्ष), श्री आलोक राय(सपा नेता), श्री प्रमोद कुमार(समाज सेवक), श्री मनोज कुमार यादव (एडवोकेट), श्री के0के0 शर्मा (एडवोकेट), डॉ0 एम0सिंह (डायरेक्टर ज्वाला हॉस्पिटल), श्री सुशांत आर्य(डायरेक्टर देहरादून कॉलेज ऑफ आर्ट) आदि ने कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर आयोजक मंडल के अध्यक्ष श्री बालेश गुप्ता, उपाध्यक्ष श्री राजकुमार छाबड़ा, महासचिव- विकास चौहान, कार्यकारणी सदस्य- मनीष पांडे, कोमल जैन, सुमित वर्मा, वरुण छाबड़ा, राजेश गुप्ता, शेलेन्द्र सिंह, श्रीमती लावण्या रावत, रोहित छाबड़ा, अभिषेक वाजपेयी, मनोज रंजन, नवीन टुटेजा, राजेश जुयाल, जगबिरसिंह गुलिया, श्रीमती शशि आर्य, करण सिंह आदि के अतिरिक्त अन्य समाज से जुड़े लोग भी उपस्थित रहे।

Related articles

Leave a Reply

Share