जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर वन्यजीवों की बढ़ती आवाजाही से खतरा, बर्ड हिट की घटनाओं पर जताई गई चिंता

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर वन्यजीवों की बढ़ती आवाजाही से खतरा, बर्ड हिट की घटनाओं पर जताई गई चिंता

जौलीग्रांट एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक में वन्यजीवों की आवाजाही और बर्ड हिट की बढ़ती घटनाओं पर चर्चा हुई। बैठक में क्षेत्रीय सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत और टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने एयरपोर्ट अधिकारियों और वन विभाग को आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

वन्यजीवों की आवाजाही बनी चिंता का विषय
एयरपोर्ट निदेशक के अनुसार, रनवे के आसपास वन्यजीवों की आवाजाही महीने में दो से तीन बार देखने को मिलती है, जिससे उड़ानों को खतरा हो सकता है। कई बार बर्ड हिट की घटनाएं भी सामने आई हैं। इसे देखते हुए सांसदों ने वन अधिकारियों को एयरपोर्ट क्षेत्र में निरंतर गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए।

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर हुई चर्चा
बैठक में देहरादून एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित करने का मुद्दा भी उठा। एयरपोर्ट अधिकारियों ने जानकारी दी कि मौजूदा संसाधनों के साथ इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू की जा सकती है। युकाडा अधिकारियों के अनुसार, काठमांडू के लिए एक फ्लाइट का टेंडर हो चुका है, जिसे इंटरनेशनल दर्जा मिलते ही शुरू कर दिया जाएगा।

Saurabh Negi

Share