जौलीग्रांट में सिंचाई नहर में नहाते समय डूबा युवक, सिर पर गंभीर चोट, मौके पर ही मौत

जौलीग्रांट – कालूवाला क्षेत्र में सौंग नदी पर बने जौलीग्रांट सिंचाई नहर के हेड पर रविवार सुबह नहाते समय एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 16 वर्षीय अनुज नेगी, निवासी अठूरवाला के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नहर के हेड में डूबने के दौरान अनुज के सिर में गहरी चोट भी आई।
सूचना मिलते ही वन विभाग, कालूवाला चौकी पुलिस, और क्षेत्रीय लोग मौके पर पहुंचे। अनुज को तत्काल नहर से बाहर निकालकर 108 एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी डोईवाला ले जाया गया, जहां चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केएस भंडारी ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कालूवाला प्रशासक पंकज रावत ने बताया कि यह सिंचाई नहर हेड करीब दो साल पहले सौंग नदी पर बनाया गया था, जहां अक्सर लोग गर्मियों में नहाने आते हैं। रविवार को भी कई लोग नहा रहे थे, तभी हादसा हुआ।
स्थानीय सभासद संदीप नेगी ने बताया कि जैसे ही घटना की जानकारी मिली, युवक के परिजन अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि नदी-नहरों में सावधानीपूर्वक ही जाएं और बिना सुरक्षा के नहाने से बचें।