एम्स ऋषिकेश में जेपी नड्डा ने स्वास्थ्य सुविधाओं का किया उद्घाटन, कहा- गरीबों को मिलेगा सीधा लाभ

एम्स ऋषिकेश में जेपी नड्डा ने स्वास्थ्य सुविधाओं का किया उद्घाटन, कहा- गरीबों को मिलेगा सीधा लाभ

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने मंगलवार को एम्स ऋषिकेश में पिक्चर आर्काइविंग एंड कम्युनिकेशन सिस्टम (पैक्स), आयुष विभाग में एकीकृत चिकित्सा विभाग और उन्नत बाल रोग केन्द्र जैसी कई स्वास्थ्य सुविधाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने इन सेवाओं को गरीब और वंचित वर्ग के लिए अत्यंत लाभकारी बताया।

रेडियोलॉजी विभाग में स्थापित पैक्स मशीन डिजिटल इमेजिंग तकनीक पर आधारित है, जो एक्स-रे, सीटी स्कैन और एमआरआई जैसी छवियों को संग्रहित कर विभिन्न विभागों में तेजी से साझा करने की सुविधा देती है। यह मशीन ट्रॉमा सेंटर में लगाई गई है, जिससे आपातकालीन इलाज की प्रक्रिया और अधिक सशक्त होगी।

आयुष विभाग में शुरू की गई एकीकृत चिकित्सा यूनिट के तहत अब आधुनिक चिकित्सा और पारंपरिक चिकित्सा का संयोजन होगा। इसमें एकीकृत ओपीडी, आउटरीच प्रोग्राम, टेली-आयुष सेवाएं, योग हॉल और प्रशिक्षण कार्यक्रम शामिल हैं। इससे एम्स ऋषिकेश समग्र स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान बनेगा।

बाल रोग विभाग में 42 बेड का ‘सेंटर फॉर एडवांस्ड पीडियाट्रिक’ (सीएपी) स्थापित किया गया है, जो 1 माह से लेकर 14 वर्ष तक के गंभीर रूप से बीमार बच्चों के इलाज के लिए समर्पित है। इसमें सामान्य वार्ड, पीडियाट्रिक आईसीयू और एचडीयू जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, एम्स अध्यक्ष प्रो. समीरन नुंदी, कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह, डीन अकादमिक प्रो. जया चतुर्वेदी व चिकित्सा अधीक्षक प्रो. बी. सत्या श्री सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Saurabh Negi

Share