हरिद्वार में जूना अखाड़े के संत अपने फ्लैट में मृत पाए गए, पुलिस जांच में जुटी

हरिद्वार में जूना अखाड़े के संत अपने फ्लैट में मृत पाए गए, पुलिस जांच में जुटी

हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र स्थित शांति भवन अपार्टमेंट में जूना अखाड़े के संत सुरेशानंद मृत पाए गए। पुलिस को घटना की जानकारी शांति भवन के निवासियों से मिली।

कनखल थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि लगभग 70 वर्षीय संत सुरेशानंद पिछले 5-6 महीनों से फ्लैट में किराए पर रह रहे थे। उनका शव फ्लैट के अंदर फंदे से लटका हुआ पाया गया।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बाहरी गेट को काटकर शव को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मामले की जांच जारी है।

admin

Share