जूनियर नेशनल रग्बी चैंपियनशिप: देहरादून में बिहार की लड़कियों ने रचा इतिहास, ओडिशा को हराकर तीसरी बार जीता खिताब

देहरादून, 10 जुलाई — देहरादून में आयोजित जूनियर नेशनल रग्बी चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में बिहार की अंडर-18 बालिका टीम ने ओडिशा को 14-5 से हराकर लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय खिताब अपने नाम किया। पूरे टूर्नामेंट में एक भी अंक न गंवाने वाली बिहार की टीम को ओडिशा ने कड़ी चुनौती दी, लेकिन ट्राई और संयमित प्रदर्शन की बदौलत बिहार ने एक बार फिर अपना दबदबा कायम रखा।
फाइनल मैच में बिहार की ओर से अल्पना कुमारी ने 10 अंक और सलोनी कुमारी ने 4 अंक जोड़े। ओडिशा की ओर से मनीषा माझी ने 5 अंकों की ट्राई कर टीम की ओर से एकमात्र स्कोर किया। बिहार और ओडिशा के बीच यह मुकाबला पिछले तीन वर्षों में राष्ट्रीय स्तर पर चौथा बड़ा फाइनल था, जिसमें हर बार जीत बिहार की हुई।
इसे भी पढ़ें – एम्स ऋषिकेश में शुरू हुई ECHS योजना, पूर्व सैनिकों को अब कैशलेस इलाज की सुविधा,
इससे पहले तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में महाराष्ट्र ने उत्तर प्रदेश को 17-12 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया। उत्तर प्रदेश की यह अब तक की सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रही, जो पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची थी। मुकाबले में खुशी और अलहमा ने यूपी के लिए स्कोर किया, जबकि महाराष्ट्र की ओर से अनुष्का संकपाल, लोंढे अदिति, रुतुजा कांबले और प्रांजली भाराटे ने स्कोर जोड़े।
बिहार की अंशु कुमारी ने टूर्नामेंट में सबसे अधिक 11 ट्राई कीं, जबकि कर्नाटक की अलीया जैस्मिन ने 56 अंकों के साथ टॉप स्कोरर का खिताब हासिल किया। अब देहरादून में 12 और 13 जुलाई को अंडर-18 बालक वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देशभर की टीमें भाग लेंगी।