नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्रों के साथ मिलकर चलाया गया स्वच्छता अभियान

आज राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी (नैखरी), टिहरी गढ़वाल द्वारा नमामि गंगे स्वच्छता अभियान के तहत गंगा की सहायक धारा चंद्रभागा गाड़ के उद्गम स्थल जुराना गांव में स्वच्छता अभियान चलाया गया। छात्रों ने नाटक के माध्यम से घर-घर जाकर स्वच्छता एवं जल की अविरलता का संदेश दिया तथा स्वच्छता के लिए अधिक से अधिक जनमानस को जोड़ने के लिए प्रेरित किया।
इस स्वच्छता अभियान में जुराना गांव की महिलाएं, राजकीय प्राथमिक विद्यालय(जुराना) के छात्र-छात्राएं एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं सम्मिलित रहे। आज के कार्यक्रम में जल संरक्षण, नदी जलधारा की स्वच्छता के विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता; महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉक्टर सुरेश भट्ट जी, संस्कृत के प्राध्यापक डॉ सचिन सेमवाल जी, अंग्रेजी विभाग के प्राध्यापक डॉ वर्षा वर्मा, भूगोल विभाग के प्राध्यापक श्रीमती सौम्या कबटियाल एवं नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ जी पी थपलियाल जी द्वारा पर्यावरण स्वच्छता, अपशिष्ट जल प्रबंधन, जल संरक्षण एवं प्लास्टिक उन्मूलन विषय पर जानकारी दी गई।
संगोष्ठी के उपरांत सभी को जल संरक्षण एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर ग्रामवासियों एवं स्वयंसेवियों द्वारा जल स्रोतों पर स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को टी शर्ट, टोपियां, जूट से बने बैग तथा हैंड ग्लव्स वितरित किए गए। इसमें 65 ग्रामीण प्रतिभागियों ने भाग लिया।