उत्तराखंड: हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश बने गुहानाथन नरेंद्र

उत्तराखंड: हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश बने गुहानाथन नरेंद्र

न्यायमूर्ति गुहानाथन नरेंद्र को उत्तराखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति के आदेश राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद कानून मंत्रालय द्वारा जारी किए गए। सुप्रीम कोर्ट की कॉलिजियम ने 25 सितंबर 2024 को उनकी नियुक्ति की सिफारिश की थी।

न्यायमूर्ति नरेंद्र का न्यायिक करियर कर्नाटक उच्च न्यायालय से शुरू हुआ, जहां उन्हें 2 जनवरी 2015 को न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया। 30 अक्तूबर 2023 को उनका स्थानांतरण आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में हुआ, जहां वह सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश थे। उन्होंने कर्नाटक हाईकोर्ट में वकालत करते हुए गहरा अनुभव अर्जित किया और न्यायिक एवं प्रशासनिक मामलों में व्यापक दक्षता प्राप्त की।

जस्टिस नरेंद्र ने कर्नाटक और आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालयों में अपने योगदान से ख्याति अर्जित की है। उनकी नियुक्ति ऐसे समय पर हुई है जब उत्तराखंड हाईकोर्ट की पूर्व मुख्य न्यायाधीश ऋतु बाहरी 10 अक्तूबर को सेवानिवृत्त हुई थीं। इसके बाद वरिष्ठ न्यायाधीश मनोज तिवारी ने कार्यवाहक चीफ जस्टिस का दायित्व संभाला था।

admin

Share