ज्योतिष महाकुंभ में सीएम धामी ने किया युवा ज्योतिषियों का सम्मान
देहरादून में आयोजित दो दिवसीय ज्योतिष महाकुंभ का समापन रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने युवा ज्योतिषियों को सम्मानित किया। इस महाकुंभ का आयोजन अमर उजाला और ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय द्वारा किया गया था, जो इस बार अपने सातवें सीजन में है।
कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को उत्तराखंड के राज्यपाल ले. ज. गुरमीत सिंह (सेनि.) ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया। राज्यपाल ने भारत को 2047 तक विश्व गुरु बनाने के संकल्प की दिशा में सभी ज्योतिषियों से अपने मूल्यों और कार्यों के प्रति जागरूक होने का आह्वान किया।
इस आयोजन में देशभर के ख्यातिलब्ध ज्योतिषियों ने हिस्सा लिया और भारतीय संस्कृति, ज्योतिष शास्त्र की प्रासंगिकता और भविष्य के लिए इसके महत्व पर चर्चा की।