ज्योतिष महाकुंभ: योगी और फडणवीस की लोकप्रियता की भविष्यवाणी

देहरादून में आयोजित अमर उजाला ज्योतिष महाकुंभ के दौरान प्रख्यात ज्योतिषाचार्य केए दुबे पद्मेश ने नए साल के राजनीतिक मिजाज पर अपनी भविष्यवाणियां साझा कीं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा की लोकप्रियता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
बृहस्पति की भूमिका और धर्म का प्रभाव
ज्योतिषाचार्य दुबे ने बताया कि बृहस्पति इस साल सामान्य से अधिक बार राशि परिवर्तन करेगा। इसका प्रभाव धर्म और राजनीति पर पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि जो धर्म का सहारा लेंगे, उन्हें कहीं न कहीं नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसके विपरीत, सनातन संस्कृति का वैश्विक प्रभाव बढ़ेगा, और भारत के प्रधानमंत्री अधिक सशक्त होकर उभरेंगे।
धार्मिक और सामाजिक घटनाओं का बढ़ेगा प्रभाव
दुबे ने संकेत दिया कि धर्म का प्रभाव बढ़ने से घटनाओं और दुर्घटनाओं की संख्या में वृद्धि हो सकती है। वहीं, सनातन संस्कृति की वैश्विक पहचान और प्रभावशीलता में भी इजाफा होने की संभावना है।