देहरादून में यातायात सुधार के लिए काबुल हाउस पार्किंग प्रोजेक्ट निर्माण कार्य प्रारंभ

देहरादून में यातायात सुधार के लिए काबुल हाउस पार्किंग प्रोजेक्ट निर्माण कार्य प्रारंभ

देहरादून, 10 दिसंबर 2024: शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और जाम की समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन में काबुल हाउस पार्किंग प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है।

285 वाहनों की क्षमता वाले इस पार्किंग प्रोजेक्ट की लागत 99.35 लाख रुपये है। इस परियोजना को तेजी से पूरा करने के लिए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं और स्वयं कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के खिलाफ देहरादून में आक्रोश मार्च

जिलाधिकारी सविन बंसल ने फील्ड विजिट के दौरान शहर में यातायात और पार्किंग की समस्याओं के लिए संभावनाएं तलाशी। नोडल अधिकारी उपजिलाधिकारी सदर और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ भ्रमण जारी है, ताकि समस्या का समाधान प्रभावी रूप से किया जा सके। यह परियोजना शहर में बढ़ती वाहनों की संख्या को नियंत्रित करने और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। जिला प्रशासन ने नए पार्किंग स्थलों की पहचान और उनके विकास की प्रक्रिया को भी प्राथमिकता दी है।

Saurabh Negi

Share