कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग बहाल, मलबा हटते ही गुंजी पहुंचा चौथा दल

पिथौरागढ़: कैलास मानसरोवर यात्रा का चौथा दल गुरुवार को गुंजी पहुंच गया। इससे पहले बुधवार को दल को धारचूला में ही रोकना पड़ा था, क्योंकि तवाघाट-लिपुलेख मार्ग पर गस्कू के पास भारी मलबा आने से रास्ता पांच दिनों से बंद था।
मार्ग अवरुद्ध होने के कारण दल निर्धारित समय पर आगे नहीं बढ़ सका। इस स्थिति को देखते हुए प्रशासन और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा युद्धस्तर पर मार्ग बहाल करने का कार्य किया गया। बुधवार शाम तक मार्ग यातायात के लिए खोला गया।
जिलाधिकारी विनोद गिरी गोस्वामी ने बुधवार को धारचूला में यात्रियों से मुलाकात कर उन्हें जल्द मार्ग खुलने का भरोसा दिलाया। गुरुवार सुबह भी गस्कू में हल्का मलबा गिरा, लेकिन मौके पर तैनात बीआरओ की मशीनों और कर्मियों ने तुरंत मलबा हटा लिया।
इसे भी पढ़ें – क्या रक्षाबंधन पर उत्तराखंड की महिलाओं को बस यात्रा मुफ्त? जानें क्या है उस आदेश में
मार्ग खुलते ही यात्रा दल धारचूला से रवाना हुआ और अपराह्न गुंजी पहुंचा। प्रशासन द्वारा यात्रा मार्ग पर लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो। गुंजी पहुंचने के बाद यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है।