30 जून से फिर शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा, पांच दलों में जाएंगे श्रद्धालु

तीन वर्षों के अंतराल के बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा एक बार फिर शुरू होने जा रही है। इस बार यह पवित्र यात्रा 30 जून से शुरू होगी और इसका संचालन उत्तराखंड सरकार व विदेश मंत्रालय के संयुक्त प्रयास से किया जाएगा। कोविड के कारण वर्ष 2020 से बंद रही यह यात्रा अब प्रधानमंत्री मोदी की आदि कैलाश यात्रा पहल और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से पुनः शुरू हो रही है।
नई दिल्ली में आयोजित विदेश मंत्रालय की बैठक में कैलाश मानसरोवर यात्रा-2025 के संचालन को लेकर दिशा-निर्देश तय किए गए। यात्रा की ज़िम्मेदारी कुमाऊं मंडल विकास निगम को सौंपी गई है। यात्रा का पहला दल 10 जुलाई को लिपुलेख पास से चीन की ओर रवाना होगा, जबकि अंतिम दल 22 अगस्त को भारत लौटेगा।
इस यात्रा में 50-50 यात्रियों के कुल पांच दल शामिल होंगे, और प्रत्येक दल की यात्रा अवधि 22 दिन की होगी। यात्रियों की रवानगी दिल्ली से होगी और वे टनकपुर, धारचूला, गुंजी, नाभीढांग होकर चीन के तकलाकोट पहुंचेंगे। वापसी में यह दल बूंदी, चौकोड़ी, अल्मोड़ा होते हुए दिल्ली लौटेंगे।
प्रत्येक यात्री का स्वास्थ्य परीक्षण दिल्ली और गुंजी में आईटीबीपी के सहयोग से किया जाएगा, ताकि यात्रा के दौरान स्वास्थ्य संबंधी किसी भी समस्या से निपटा जा सके।