एम्स ऋषिकेश में स्पिक मैके संस्था द्वारा कलारीपयट्टू मार्शल आर्ट का आयोजन

एम्स ऋषिकेश में स्पिक मैके संस्था द्वारा कलारीपयट्टू मार्शल आर्ट का आयोजन

एम्स ऋषिकेश के तत्वावधान में स्पिक मैके संस्था द्वारा केरल की प्राचीन मार्शल आर्ट कलारीपयट्टू का आयोजन किया गया, जिसमें पारंपरिक युद्ध कला का जीवंत प्रदर्शन हुआ। केरल के प्रसिद्ध कलारीपयट्टू मास्टर राजीव के.पी. ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए इस कला की ऐतिहासिक और सामाजिक महत्ता पर प्रकाश डाला।

एम्स ऋषिकेश में स्पिक मैके संस्था द्वारा कलारीपयट्टू मार्शल आर्ट का आयोजन 1कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने मार्शल आर्ट के विभिन्न पहलुओं जैसे स्ट्राइक, किक, ग्रैपलिंग और उरुमी (लचीली तलवार) के साथ अन्य पारंपरिक हथियारों का कुशल प्रदर्शन किया। इसके अलावा, इंटरैक्टिव कार्यशालाओं में छात्रों को इस प्राचीन कला की तकनीकों और अनुशासन को सीखने का अवसर मिला, जिसका उपस्थित छात्रों ने सराहना की।

कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने कलारीपयट्टू जैसे पारंपरिक मार्शल आर्ट के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है, बल्कि अनुशासन और सांस्कृतिक गर्व भी पैदा करता है। उन्होंने समापन समारोह में प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इसे भी पढ़ें – देहरादून में नगर निगम को मिली स्ट्रीट लाइट मरम्मत की ज़िम्मेदारी

कार्यक्रम समन्वयक प्रो. गीता नेगी और डॉ. वंदना धींगरा ने बताया कि इस आयोजन ने पारंपरिक और आधुनिक फिटनेस के बीच एक सेतु के रूप में काम किया है और दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ी है।

admin

Leave a Reply

Share