कांडा-भरदार में फेरी वालों और बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक, गांव की सीमा पर लगे सूचना बोर्ड

कांडा-भरदार में फेरी वालों और बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक, गांव की सीमा पर लगे सूचना बोर्ड
जखोली ब्लॉक (रुद्रप्रयाग): जखोली ब्लॉक के ग्राम पंचायत कांडा-भरदार के ग्रामीणों ने बाहरी लोगों और फेरी वालों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। इस निर्णय के तहत गांव की सीमा पर तीन अलग-अलग स्थानों पर सूचना बोर्ड लगाए गए हैं। इसी प्रकार ग्राम पंचायत मेदनपुर ने भी बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।

सितंबर माह में केदारघाटी के कई गांवों में बाहरी लोगों, गैर हिंदुओं और रोहिंग्या शरणार्थियों के प्रवेश पर रोक लगाई गई थी, जिसमें पुलिस द्वारा आपत्तिजनक बोर्ड हटाए गए थे। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद संशोधित सूचना बोर्डों में बाहरी लोगों और फेरी वालों के गांव में प्रवेश और व्यापार करने पर रोक लगाने की बात स्पष्ट रूप से कही गई।

पांच हजार रुपये का जुर्माना

अब कांडा-भरदार गांव में बाहरी और फेरी वाले लोगों के प्रवेश पर सख्त प्रतिबंध लगाया गया है। ग्राम प्रधान अमित रावत के अनुसार, ग्रामीणों की सहमति के बाद यह सूचना बोर्ड लगाए गए हैं। हाल ही में पहाड़ी इलाकों में बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। अगर कोई फेरी वाला या बाहरी व्यक्ति गांव में घूमता पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उस पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें – जन समीक्षा के बाद ही बने मूल निवास और भू-कानून: मोहित डिमरी

पंचायत को है सूचना बोर्ड लगाने की स्वतंत्रता

पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध घिल्डियाल ने बताया कि ग्राम पंचायतें अपने सीमा क्षेत्र में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए सूचना बोर्ड लगाने के लिए स्वतंत्र हैं। हालांकि, इन बोर्डों पर किसी विशेष धर्म, जाति या समुदाय के खिलाफ कोई आपत्तिजनक संदेश नहीं होना चाहिए। यदि ऐसा होता है तो पुलिस कार्रवाई करेगी।

admin

Leave a Reply

Share