रामपुर तिराहा पर राज्य आंदोलनकारियों को नमन करने पहुंचे करन माहरा

रामपुर तिराहा पर राज्य आंदोलनकारियों को नमन करने पहुंचे करन माहरा

मुज़फ्फरनगर, 6 नवंबर : उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने गुरुवार को रामपुर तिराहा पहुंचकर राज्य आंदोलन में शहीद हुए आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने पुष्प अर्पित कर राज्य निर्माण के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर आंदोलनकारियों के प्रति गहरी श्रद्धा व्यक्त की।

इस दौरान माहरा ने 1994 के आंदोलन के समय सैकड़ों आंदोलनकारियों की मदद करने वाले पंडित महावीर शर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि पंडित शर्मा जैसे लोगों की निःस्वार्थ सेवा और समर्पण भावना ने उत्तराखंड राज्य के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम के दौरान करन माहरा ने पंडित शर्मा के पुत्र और पौत्र से भी भेंट की तथा उनके परिवार द्वारा आंदोलन में दिए गए योगदान को नमन किया। इस अवसर पर एआईसीसी सदस्य ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी, प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह, प्रदेश महासचिव विरेंद्र पोखरियाल, पार्टी विधायक, जिला एवं नगर अध्यक्ष सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

माहरा ने कहा कि रामपुर तिराहा उत्तराखंड के संघर्ष और बलिदान का प्रतीक स्थल है। “राज्य निर्माण के लिए जिन्होंने अपने प्राण न्योछावर किए, उनके सपनों का उत्तराखंड बनाना ही हमारे लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी,” उन्होंने कहा।

Saurabh Negi

Share