देहरादून में कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने छात्रों संग मनाया हरेला और किया वृक्षारोपण

16 जुलाई को हरेला पर्व के पावन अवसर पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने देहरादून के रेसकोर्स क्षेत्र स्थित माउंट स्कूल में छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना और हरियाली को बढ़ावा देना था।
श्री माहरा ने विद्यार्थियों को वृक्षों के महत्व की जानकारी देते हुए कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए प्रत्येक नागरिक को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे अपने जन्मदिन और अन्य खास मौकों पर पौधरोपण करें और अपने मित्रों को पौधे उपहार में दें।
कार्यक्रम के दौरान माउंट स्कूल की शिक्षिकाएं, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी, प्रदेश अध्यक्ष के सलाहकार अमरजीत सिंह, कांग्रेस महामंत्री नवीन जोशी, एससी विभाग के अध्यक्ष मदनलाल, प्रवक्ता गिरिराज किशोर, वार्ड 21 के पूर्व पार्षद अनूप कपूर, नेता गुल मोहम्मद समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता और समाजसेवी उपस्थित रहे।
रेसकोर्स कॉलोनी और गुरुद्वारा गोविंद नगर मैदान में भी वृक्षारोपण किया गया, जिसमें वार्ड नंबर 20 के पार्षद वीरेंद्र बिष्ट ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। करन माहरा ने उनके साथ मिलकर कई पौधे लगाए और स्थानीय लोगों को भी पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हरेला केवल एक पर्व नहीं, बल्कि प्रकृति से जुड़ाव का प्रतीक है और इसकी भावना हर दिन जीवित रखनी चाहिए।