कारगिल विजय शौर्य दिवस 26 जुलाई को गांधी पार्क में मनाया जाएगा, शहीदों के परिजनों को किया जाएगा सम्मानित

देहरादून, 16 जुलाई: कारगिल विजय दिवस को इस वर्ष भी शौर्य दिवस के रूप में पूरे प्रदेश में उत्साह और सम्मान के साथ मनाया जाएगा। देहरादून के गांधी पार्क में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रतिभाग करेंगे और कारगिल युद्ध के शहीद जवानों के परिजनों को सम्मानित करेंगे। जिला प्रशासन ने कार्यक्रम को भव्य और गरिमामय बनाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
अपर जिलाधिकारी (एफआर) केके मिश्रा ने बृहस्पतिवार को सभी संबंधित विभागों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि शहीद परिवारों, वीरांगनाओं और पूर्व सैनिकों को कार्यक्रम स्थल तक लाने-ले जाने के लिए परिवहन की विशेष व्यवस्था की जाएगी। नगर निगम को कार्यक्रम स्थल और आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई, मोबाइल टॉयलेट और अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
सैनिक कल्याण विभाग को टैंट, वैरिकेडिंग, स्टेज, सीटिंग और सजावट की तैयारी मानकों के अनुसार पूरी करने को कहा गया है। साथ ही, दो राज्यसभा, दो लोकसभा, दस विधानसभा सदस्यों सहित जिला पंचायत अध्यक्ष व मेयर को विशेष आमंत्रण भेजने के निर्देश भी दिए गए हैं।
कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर यानी 25 जुलाई की शाम 5 बजे से प्रमुख चौराहों पर देशभक्ति गीतों का प्रसारण किया जाएगा। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की जिम्मेदारी संस्कृति विभाग को सौंपी गई है। वहीं शिक्षा विभाग को स्कूलों में जूनियर वर्ग के लिए पेंटिंग और सीनियर वर्ग में निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित कर विजेताओं की सूची कार्यक्रम स्थल पर उपलब्ध कराने को कहा गया है, ताकि विजेताओं को कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया जा सके।
इस बैठक में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल (से.नि.) ओम प्रकाश फस्वार्ण, सीओ सिटी विवेक सिंह कुटियाल, नगर निगम, फायर सेवा और पुलिस विभाग समेत अन्य अधिकारियों ने भी भाग लिया।