कर्णप्रयाग रेलवे स्टेशन होगा और बड़ा, 26 ट्रैक और दो नई सुरंगों का निर्माण

कर्णप्रयाग रेलवे स्टेशन होगा और बड़ा, 26 ट्रैक और दो नई सुरंगों का निर्माण

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना के तहत कर्णप्रयाग रेलवे स्टेशन को अब और विस्तारित किया जाएगा। इसकी सामरिक महत्ता को देखते हुए ट्रैक की संख्या 22 से बढ़ाकर 26 कर दी गई है। इस विस्तार के लिए 611 करोड़ रुपये के टेंडर जारी कर दिए गए हैं और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा।

रेलवे विकास निगम के अधिकारियों के अनुसार, यह बदलाव सामरिक आवश्यकताओं और सेना की गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए किया गया है। चार नए ट्रैक दो सुरंगों के अंदर बनाए जाएंगे, जिनके निर्माण की योजना भी तैयार कर ली गई है। इसके अलावा, एक सड़क सुरंग भी बनेगी, जो दोनों सुरंगों से जुड़ेगी और सामान उतारने की सुविधा प्रदान करेगी।

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना के प्रमुख स्टेशनों में कर्णप्रयाग, योगनगरी और श्रीनगर शामिल हैं। कर्णप्रयाग में 26 ट्रैक, चार यात्री प्लेटफार्म और एक गुड्स प्लेटफार्म होगा। योगनगरी में 18 ट्रैक और तीन यात्री प्लेटफार्म हैं, जबकि श्रीनगर स्टेशन में पांच ट्रैक, चार यात्री प्लेटफार्म और एक गुड्स प्लेटफार्म होगा। अन्य स्टेशनों पर दो या तीन ट्रैक ही होंगे।

admin

Share