दिल्ली का हत्या आरोपी जमानत पर निकलते ही महिला पर हमला और तीन वाहनों में आग

दिल्ली का हत्या आरोपी जमानत पर निकलते ही महिला पर हमला और तीन वाहनों में आग

काशीपुर: दिल्ली में हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी रवि यादव जमानत मिलने के तुरंत बाद काशीपुर के सामिया लेक सिटी में अराजकता फैलाने पहुंचा। शनिवार सुबह आरोपी ने पहले एक महिला के घर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ की कोशिश की। इसके बाद वह सामिया लेक सिटी के गेट पर तीन वाहनों में पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

आंखों देखा witness बताते हैं कि आरोपी ने दो स्कूटी और एक मोटरसाइकिल में आग लगाई। स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से आग को काबू में किया। सुरक्षा गार्ड ने हस्तक्षेप किया तो आरोपी ने उन पर हमला किया और एक गार्ड की यूनिफॉर्म फाड़ दी। इसके बाद वह अपनी कार में बैठकर फरार हो गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि रवि यादव पहले रुद्रपुर कोतवाली में हथियार रखने के मामले में जेल जा चुका है और उसके खिलाफ महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला भी दर्ज है। उसका बार-बार अराजकता फैलाने वाला व्यवहार इलाके में डर का माहौल बना रहा है।

इसे भी पढ़ें  -जय बाबा केदार: शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान हुई बाबा केदार की पंचमुखी डोली

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। सर्किल ऑफिसर प्रशांत कुमार ने कहा कि रवि यादव को जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।

Saurabh Negi

Share