काशीपुर में जमीन सौदे के नाम पर करोड़ों की ठगी, आठ पर मुकदमा दर्ज

काशीपुर – जमीन के सौदे के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी, धमकी और जबरन वसूली का संगीन मामला सामने आया है। न्यायालय के आदेश पर कुंडा थाना पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ ठगी, षडयंत्र और धमकी की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
टांडा उज्जैन निवासी मोहित शर्मा पुत्र स्व. संजीव कुमार शर्मा ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दायर कर आरोप लगाया कि राजेंद्र छाबड़ा उर्फ रतन छाबड़ा, बलवंत सिंह उर्फ काला, कुलवंत सिंह, सतनाम सिंह गिल, सुरेंद्र चौधरी, नवीन छाबड़ा, परम छाबड़ा और ऋषभ छाबड़ा ने मिलकर जमीन सौदे के नाम पर करोड़ों की ठगी की।
करीब डेढ़ वर्ष पूर्व इन आरोपितों ने मोहित शर्मा और उनके सहयोगी अरपिन्दर सिंह रंधावा उर्फ हैप्पी को विश्वास में लेकर 14.62 करोड़ रुपये में 7.50 एकड़ भूमि का सौदा कराया। जमीन को पूरी तरह बंधक मुक्त बताकर प्रस्तुत किया गया। भरोसा कर पीड़ितों ने करोड़ों रुपये अग्रिम के रूप में दिए। मोहित शर्मा ने 43.50 लाख, अरपिन्दर सिंह ने 42 लाख और रतन छाबड़ा ने 26.50 लाख रुपये दिए। बाद में बलवंत सिंह ने अपनी जमीन का सौदा शामिल कर 35.90 लाख रुपये और ले लिए।
बाद में पता चला कि सतनाम सिंह की जमीन बैंक ऑफ बड़ौदा के पास कर्ज के बदले बंधक है और बलवंत सिंह द्वारा बताई गई जमीन वास्तव में सड़क पर नहीं, बल्कि जिपर स्कूल के पीछे थी जिसकी कीमत कहीं कम है। जब पीड़ितों ने रकम लौटाने की मांग की, तो आरोपितों ने धमकाना शुरू कर दिया।
आरोप है कि 26 मई को जसपुर के एक ढाबे पर पीड़ितों को करीब दो घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया और जबरन रुपये लौटाने का दबाव बनाया गया। उनसे 20 लाख रुपये की अवैध मांग की गई और जान से मारने के साथ झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी गई।
इसे भी पढ़ें – धारचूला के युवक की बरेली में संदिग्ध मौत, हत्या के आरोप में दो पर मुकदमा दर्ज
मामले की शिकायत कोतवाली जसपुर और एसएसपी से भी की गई, लेकिन कार्रवाई न होने पर पीड़ित न्यायालय पहुंचे। न्यायालय के आदेश पर कुंडा थाना पुलिस ने सभी आठों आरोपितों के खिलाफ ठगी, जबरन वसूली, धमकी और षडयंत्र की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।