काशीपुर के जसपुर में नाबालिक के साथ दुष्कर्म और हत्या

काशीपुर के जसपुर में नाबालिक के साथ दुष्कर्म और हत्या

 काशीपुर के  जसपुर के ग्राम अमियावाला में मंगलवार को हुई नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या की घटना सामने आई है। गांव की किशोरी शाम को पशुओं के लिए गन्ने का छिलका लेने घर से निकली थी। गांव का ही युवक राजीव (20 वर्ष) उसका पीछा कर खेत तक गया और जबरन ले जाकर दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसने किशोरी का हाथ तोड़ दिया, गला दबाकर बेहोश किया और धारदार ब्लेड से वार कर हत्या कर दी। शव घर से करीब 150 मीटर दूर गन्ने के खेत में मिला।

मां की तहरीर पर एफआईआर संख्या 405/25, धारा 103(1)/64(1) बीएनएस व पोक्सो एक्ट में प्राथमिकी पंजीकृत हुआ। जांच के दौरान डॉग स्क्वॉड घटनास्थल से आरोपी के घर तक पहुंचा। आरोपी गांव में यह कहकर लोगों को गुमराह कर रहा था कि खेत से बच्चे के रोने की आवाज आ रही है, जबकि दूरी देखते हुए यह संभव नहीं था।

इसे भी पढ़ें – बदरीनाथ हाईवे पर मध्यप्रदेश के यात्रियों की कार हादसे का शिकार, दो गंभीर, एक लापता

पुलिस ने राजीव को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपराध स्वीकार कर लिया। उसकी निशानदेही पर खून से सना ब्लेड और कपड़े बरामद हुए। आरोपी पर पहले भी प्राथमिकी दर्ज है।पुलिस टीम में पुलिस अधीक्षक अपराध निहारिका तोमर, एसपी काशीपुर अभय प्रताप सिंह, सीओ दीपक सिंह सहित कई थाना व चौकी प्रभारी शामिल रहे।

Saurabh Negi

Share