काशीपुर मंडी समिति के प्रभारी सचिव पूरन सैनी ₹1.20 लाख रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

काशीपुर, 22 जुलाई – उत्तराखंड सतर्कता अधिष्ठान, हल्द्वानी की टीम ने मंगलवार को काशीपुर मंडी समिति में तैनात प्रभारी मंडी सचिव पूरन सैनी को ₹1.20 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पूरन सैनी पर मंडी समिति में लाइसेंस बनवाने की एवज में प्रति लाइसेंस ₹60,000 की अवैध मांग करने का आरोप था।
शिकायत मिलने के बाद सतर्कता विभाग ने मामले की प्रारंभिक जांच की, जिसमें आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए गए। इसके बाद एक योजनाबद्ध कार्रवाई के तहत पूरन सैनी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।