कस्तूरबा गांधी विद्यालय कोरूबा छात्राओं को मिलेगी स्मार्ट क्लास और

देहरादून, 01 अगस्त — आज जिलाधिकारी देहरादून ने विकासखंड कालसी स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरिक्षण किया। विद्यालय की तस्वीर अब पूरी तरह बदलने वाली है अगर सरकार तंत्र जिलाधिकारी के निर्देशों का पालन करे। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर विद्यालय को डिजिटल सुविधाओं, सुरक्षित माहौल और बेहतर आवासीय व्यवस्थाओं से लैस किया जाएगा। जिलाधिकारी ने विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का गहन जायजा लिया और कई अहम घोषणाएं कीं।
विद्यालय में पढ़ रही 143 बालिकाओं के लिए स्मार्ट क्लास रूम, वाई-फाई, 10 कंप्यूटर, इन्वर्टर और 150 स्टडी टेबल की स्वीकृति मौके पर दी गई। सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए परिसर में 10 सीसीटीवी कैमरे लगाने और चारों ओर बार्बेड वायर से बाउंड्री कराने के निर्देश दिए गए। खेल और प्रार्थना सभा के लिए मैदान का समतलीकरण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा।
आवासीय सुविधाओं के लिए 07 वाटर गीजर, 04 वाशिंग मशीन, 01 फ्रीजर, 150 डाइनिंग फर्नीचर और एक रोटी मेकर मशीन क्रय की जाएगी। बालिकाओं को ट्रैक सूट और स्पोर्ट्स शूज भी उपलब्ध कराए जाएंगे। विद्यालय में जल संकट को देखते हुए जल संस्थान को नई पेयजल लाइन की योजना तैयार करने को कहा गया है।
जिलाधिकारी ने विद्यालय में योग प्रशिक्षक, कंप्यूटर टीचर, सुरक्षा गार्ड और सफाईकर्मी की आवश्यकता को देखते हुए लोकल महिलाओं की नियुक्ति के निर्देश दिए, जिससे उन्हें रोजगार भी मिलेगा। इन पदों का मानदेय जिला योजना से दिया जाएगा।
छात्राओं की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर हर माह आरबीएसके टीम को विद्यालय विजिट और स्वास्थ्य विभाग को नियमित हेल्थ कैंप लगाने के निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने छात्राओं द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पादों की सराहना करते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनने को प्रेरित किया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ढौंडियाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमके शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।