टिहरी में खाड़ी के पास हाईवे पर कांवड़ यात्रियों का ट्रक पलटा, तीन की मौत

टिहरी, 2 जुलाई – उत्तराखंड के टिहरी जनपद में मंगलवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जब ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर जाजल और फकोट के पास कांवड़ यात्रियों से भरा एक ट्रक पलट गया। हादसे में अब तक तीन श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 16 यात्री घायल हुए हैं। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रशासन के अनुसार ट्रक में कुल 19 कांवड़ यात्री सवार थे, जो पवित्र गंगाजल लेने के लिए ऋषिकेश से गंगोत्री की ओर जा रहे थे। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य की जान ट्रक के नीचे दबने से चली गई।
चार घायल एम्स रेफर, आठ का नरेंद्र नगर में इलाज
घटनास्थल पर पहुंचे राहत दल ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। गंभीर रूप से घायल चार यात्रियों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। आठ घायलों का उपचार नरेंद्र नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में और एक यात्री का पीएचसी फकोट में इलाज जारी है। 108 एम्बुलेंस सेवा की मदद से सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
ट्रक दो किलोमीटर आगे अनियंत्रित होकर पलटा
जिलाधिकारी टिहरी के अनुसार ट्रक खाड़ी से लगभग दो किलोमीटर आगे अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया था। हादसे के बाद पूरे हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। रात के समय स्थानीय पुलिस, आपदा प्रबंधन टीम और मेडिकल स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर तेजी से राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए घायलों को तत्काल और बेहतरीन इलाज देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को युद्धस्तर पर राहत-बचाव अभियान चलाने के आदेश दिए हैं ताकि कोई भी घायल उपचार से वंचित न रहे।