केदारनाथ धाम: वैकल्पिक मार्ग निर्माण में 400 मीटर का कार्य शेष, यात्रा मार्ग को सुगम बनाने की कोशिश

केदारनाथ धाम: वैकल्पिक मार्ग निर्माण में 400 मीटर का कार्य शेष, यात्रा मार्ग को सुगम बनाने की कोशिश

केदारनाथ धाम यात्रा को और सुगम बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) पूरी ताकत से जुटा है। 2013 की आपदा में क्षतिग्रस्त मार्ग के पुनर्निर्माण का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। गरुढ़चट्टी से रामबाड़ा तक पांच किलोमीटर के मार्ग में अब केवल 400 मीटर का निर्माण कार्य शेष रह गया है।

जल्द पूरा होगा वैकल्पिक मार्ग निर्माण

गरुढ़चट्टी से केदारनाथ धाम तक का मार्ग पहले ही 2021 में ठीक कर लिया गया था। अब गरुढ़चट्टी से रामबाड़ा तक के मार्ग को तैयार करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। अधीक्षण अभियंता मुकेश परमार के अनुसार, 400 मीटर क्षेत्र में चट्टानों को काटने का कार्य बाकी है, जिसे अगले एक महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस मार्ग की चौड़ाई दो मीटर होगी और इसे एक वैकल्पिक मार्ग के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।

पुल निर्माण से बढ़ेगी सुरक्षा

पिछले वर्ष 31 जुलाई को आई आपदा में गौरीकुंड से केदारनाथ धाम तक 17 किलोमीटर लंबा मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। इस मार्ग को फिर से चालू करने के लिए आवश्यक पुलों का निर्माण किया जा रहा है।

  • रामबाड़ा क्षेत्र में एक ब्रिज पहले ही तैयार हो चुका है और अब यात्रियों की सुविधा के लिए एक और बैली ब्रिज बनाने की योजना है।
  • जंगल चट्टी क्षेत्र में भी एक पुल का निर्माण किया जा रहा है ताकि यात्रा मार्ग सुरक्षित और सुगम हो सके।

इसे भी पढ़ें – ममता हुई कलंकित, मां ने जुड़वा मासूम बेटियों को दी दर्दनाक मौत

प्राकृतिक चुनौतियों के बावजूद कार्य जारी

चट्टानी और ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम की प्रतिकूलता के कारण निर्माण कार्य चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। लेकिन विभाग इसे जल्द पूरा करने के लिए तेजी से कार्य कर रहा है। वैकल्पिक मार्ग के तैयार हो जाने के बाद यात्रियों को एक अतिरिक्त सुरक्षित विकल्प मिलेगा और यात्रा पहले से अधिक सुगम होगी।

Saurabh Negi

Share