2 मई को खुलेंगे केदारनाथ के कपाट, 4 मई को बद्रीनाथ के दर्शन शुरू

2 मई को खुलेंगे केदारनाथ के कपाट, 4 मई को बद्रीनाथ के दर्शन शुरू

उत्तराखंड स्थित विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे, जबकि बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने इसकी पुष्टि की। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन खोले जाएंगे।

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना के बाद धर्माचार्यों और वेदपाठियों ने पंचांग गणना कर केदारनाथ मंदिर के कपाट खोलने की तिथि घोषित की। केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई, शुक्रवार को मिथुन राशि और वृष लग्न में सुबह 7 बजे खोले जाएंगे।

इसे भी पढ़ें – चारधाम यात्रा पंजीकरण आधार कार्ड से जुड़ेगा, प्रस्ताव भेजा गया

इस अवसर पर केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग, पुजारी शिव शंकर लिंग, बागेश लिंग और गंगाधर लिंग ऊखीमठ पहुंचे। ओंकारेश्वर मंदिर में विशेष पूजा के बाद बाबा केदार की आरती और भोग अर्पित किए गए, जिसके उपरांत कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की गई।

Saurabh Negi

Share