केदारनाथ धाम में गोपेश्वर के व्यापारियों की संस्था ‘श्री राम बिखुजी’ ने शुरू किया भंडारा, दो हजार श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद

केदारनाथ धाम में गोपेश्वर  के व्यापारियों की संस्था ‘श्री राम बिखुजी’ ने शुरू किया भंडारा, दो हजार श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद

केदारनाथ, 30 अप्रैल 2025 – श्री केदारनाथ धाम में कपाट खुलने से पहले तीर्थयात्रियों की सेवा के लिए गोपेश्वर के व्यापारियों की संस्था “श्री राम बिखुजी” ने मंगलवार से भंडारा सेवा शुरू कर दी है। यह भंडारा एक सप्ताह तक चलेगा और इसमें हर दिन हजारों श्रद्धालुओं को भोजन, नाश्ता व चाय प्रसाद वितरित किया जाएगा। पहले ही दिन करीब दो हजार तीर्थयात्रियों ने प्रसाद ग्रहण किया।

भंडारे की शुरुआत यात्रा तैयारियों की पूर्णता के साथ
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने केदारनाथ पहुंचकर यात्रा से पूर्व की गई तैयारियों की समीक्षा की। इसके साथ ही उन्होंने संस्था “श्री राम बिखुजी” के भंडारे की सराहना की और बताया कि मंदिर समिति के कर्मचारी भी इस सेवा कार्य में भागीदारी निभा रहे हैं।

संस्था के संयोजक राजेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि यह सेवा कार्य उनके दिवंगत गुरु श्री राम बिखुजी की स्मृति में हर साल कपाट खुलने के समय किया जाता है। उन्होंने कहा कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण यह सेवा यात्रा प्रारंभ में तीर्थयात्रियों के लिए अत्यंत सहायक सिद्ध होती है।

2 मई को खुलेंगे केदारनाथ के कपाट, डोली आज गौरीकुंड में
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि श्री केदारनाथ भगवान की पंचमुखी उत्सव डोली आज तीसरे पड़ाव गौरी माता मंदिर गौरीकुंड पहुंच गई है। यह डोली 1 मई को शाम केदारनाथ धाम पहुंचेगी और 2 मई को प्रात: 7 बजे श्री केदारनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। मंदिर समिति, जिला प्रशासन और स्थानीय संगठन यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा के लिए हर मोर्चे पर सक्रिय हैं।

इसे भी पढ़ें – गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुले, जयकारों के साथ हुआ चारधाम यात्रा 2025 का शुभारंभ

भंडारे में मौजूद रहे प्रमुख अधिकारी
भंडारे के शुभारंभ अवसर पर बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, मंदिर प्रभारी गिरीश देवली, जेई विपिन कुमार, भंडारा संयोजक राजेन्द्र सिंह नेगी, खुशहाल सिंह नेगी, मनीष नेगी, जितेंद्र नेगी व प्रदीप नेगी सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

Saurabh Negi

Share