केदारनाथ धाम में पांच फीट बर्फ जमी, तापमान माइनस 16 डिग्री तक गिरा

केदारनाथ धाम में इन दिनों कड़ाके की ठंड और भारी हिमपात का दौर जारी है। मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में करीब पांच फीट तक बर्फ जम गई है। तापमान माइनस 16 डिग्री सेल्सियस तक गिरने से हालात बेहद कठिन हो गए हैं। ऑक्सीजन की कमी और दुर्गम भूगोल के कारण क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
भारी बर्फबारी के बावजूद उत्तराखंड पुलिस और आईटीबीपी के जवान केदारनाथ धाम में तैनात हैं। मंगलवार को हुई तेज बर्फबारी के बाद बुधवार को मौसम में कुछ सुधार हुआ। इसके बाद सुरक्षा बलों ने रास्तों और अपने ठिकानों के आसपास जमी बर्फ हटाने का कार्य शुरू किया। कई स्थानों पर बर्फ की मोटी परतें रास्तों को पूरी तरह ढक चुकी थीं।
जवानों ने कई घंटों की मेहनत के बाद मंदिर क्षेत्र और आवागमन मार्गों से बर्फ हटाई। कुछ इलाकों में बर्फ की ऊंचाई करीब पांच फीट तक पहुंच गई थी। अत्यधिक ठंड और फिसलन के बावजूद जवानों ने लगातार काम कर सीमित आवाजाही को बहाल किया।
इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड कैबिनेट ने ग्रीन हाइड्रोजन नीति 2026 को मंजूरी दी, आठ अहम प्रस्ताव पारित
अधिकारियों के अनुसार, इस समय केदारनाथ धाम में उत्तराखंड पुलिस के चार और आईटीबीपी के लगभग 30 जवान तैनात हैं। कठिन मौसम और भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद सुरक्षाकर्मियों का मनोबल ऊंचा बना हुआ है। शीतकाल के दौरान धाम की सुरक्षा और निगरानी की जिम्मेदारी इन्हीं जवानों के कंधों पर है।




