केदारनाथ धाम में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग तेज, विधायक आशा नौटियाल ने उठाई आवाज

केदारनाथ धाम में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग तेज, विधायक आशा नौटियाल ने उठाई आवाज

उत्तराखंड में केदारनाथ धाम को लेकर एक नई बहस छिड़ गई है। केदारनाथ से भाजपा विधायक आशा नौटियाल ने धाम की पवित्रता और धार्मिक मर्यादा बनाए रखने के लिए गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की है। विधायक ने आरोप लगाया कि केदारनाथ धाम और यात्रा पड़ावों में मांस व शराब की बिक्री की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं और इन गतिविधियों में गैर-हिंदुओं की भूमिका पाई जा रही है। उन्होंने कहा कि यह कार्य धाम की धार्मिक मर्यादा को ठेस पहुंचा रहा है।

आशा नौटियाल ने कहा कि करोड़ों हिंदुओं की आस्था के प्रतीक इस धाम की पवित्रता बनी रहे, इसके लिए सरकार से वार्ता कर वह जल्द ही ठोस कदम उठाने का आग्रह करेंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि केदारनाथ धाम की गरिमा से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

स्थानीय लोगों ने भी जताई नाराजगी

हाल ही में जिले के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने केदारनाथ यात्रा से जुड़े विभिन्न व्यवसायियों और स्थानीय लोगों के साथ एक बैठक की थी। बैठक में भी स्थानीय लोगों ने मांस व शराब की बिक्री पर नाराजगी जताई और धाम में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की थी। लोगों का कहना था कि इससे केदारनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंच रही है।

इसे भी पढ़ें – धामी कैबिनेट में जल्द फेरबदल: पांच पद खाली, नए मंत्रियों को लेकर चर्चाएं तेज

हिंदू संगठनों और गौ रक्षा विभाग ने किया समर्थन

भाजपा विधायक के बयान के बाद कई हिंदू संगठनों और गौ रक्षा विभाग ने भी इस मांग का समर्थन किया है। गौ रक्षा विभाग के राष्ट्रीय महामंत्री थानापति मणिमहेश गिरी ने कहा कि धामों की पवित्रता बनाए रखने के लिए गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर रोक उचित कदम होगा। उन्होंने यात्रा मार्गों पर मांस और शराब की दुकानों को बंद करने की भी मांग की।

Saurabh Negi

Share