दीपावली और कपाट बंद होने के अवसर पर श्री केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम फूलों से सजा
श्री केदारनाथ धाम, 30 अक्टूबर – श्री केदारनाथ धाम के कपाट इस वर्ष दीपावली के बाद, भैया दूज के दिन 3 नवंबर को प्रातः 8:30 बजे शीतकाल हेतु बंद होंगे। इस अवसर पर मंदिर को 10 क्विंटल से अधिक फूलों से सजाया जा रहा है। मंदिर समिति और दानदाताओं द्वारा किए जा रहे इस आयोजन से धाम में भव्य दृश्य उत्पन्न हो रहा है।
मंगलवार को श्री भकुंट भैरवनाथ जी के कपाट भी शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए, जिससे कपाट बंद करने की प्रक्रिया आरंभ हो गई है।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने जानकारी दी कि बदरीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर को बंद होंगे। इसके अतिरिक्त, तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट 4 नवंबर और द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट 20 नवंबर को बंद होंगे।