केदारनाथ यात्रा में दो श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक से मौत

केदारनाथ यात्रा में दो श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक से मौत

रुद्रप्रयाग, 4 जुलाई —केदारनाथ यात्रा के दौरान कल ( गुरुवार ) को गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर दो अलग-अलग घटनाओं में दो यात्रियों की हार्ट अटैक से मौत हो गई। दोनों श्रद्धालु यात्रा के दौरान अचानक बेहोश हो गए थे, जिन्हें रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें नहीं बचा सके।

पहली घटना जंगलचट्टी के समीप एक दुकान में घटी, जहां चंडीगढ़ निवासी 23 वर्षीय गोविंद पुत्र महेश बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुंचा था। वह अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद दुकान में बेहोश हो गया। मौके पर मौजूद डीडीआरएफ की टीम ने उसे स्ट्रेचर की सहायता से मेडिकल रिलीफ पोस्ट पहुंचाया, जहां से उसे गौरीकुंड अस्पताल रेफर किया गया। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसे भी पढ़ें – चारधाम यात्रा 2025 – उत्तराखंड में बारिश का कहर: भूस्खलन से गंगोत्री व बदरीनाथ हाईवे बाधित, घरों-होटलों में घुसा मलबा

दूसरी घटना गुजरात के गांधीनगर से आईं 50 वर्षीय नयना बैन पत्नी दीपक कुमार पटेल के साथ हुई, जो बाबा केदार के दर्शन को जा रही थीं। रास्ते में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और वह अचेत हो गईं। डीडीआरएफ जवानों ने उन्हें भी त्वरित रेस्क्यू कर गौरीकुंड अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि प्रथम दृष्टया दोनों यात्रियों की मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना प्रतीत हो रहा है। हालांकि, वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

गौरतलब है कि हर साल केदारनाथ यात्रा मार्ग पर ऊंचाई, मौसम और थकान के कारण हार्ट अटैक की घटनाएं सामने आती हैं। प्रशासन यात्रियों से स्वास्थ्य जांच और सावधानीपूर्वक यात्रा करने की अपील लगातार कर रहा है।

Saurabh Negi

Share