केदारनाथ हेली सेवा की जून महीने की टिकट बुकिंग 7 मई से होगी शुरू

उत्तराखंड, 29 अप्रैल 2025 – केदारनाथ धाम की हेली सेवा के लिए जून महीने की टिकट बुकिंग 7 मई को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने इस संबंध में आधिकारिक सूचना जारी की है। टिकट केवल आधिकारिक पोर्टल www.heliyatra.irctc.co.in के माध्यम से ही बुक किए जा सकेंगे।
यह बुकिंग विंडो 1 जून से 30 जून तक की उड़ानों के लिए होगी। इससे पहले 31 मई तक की टिकट बुकिंग महज 5 मिनट में फुल हो चुकी थी, जिससे यात्रियों की भारी मांग स्पष्ट होती है।
यात्रियों के लिए दिशा-निर्देश:
टिकट केवल IRCTC की वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in से ही बुक करें।
किसी अन्य वेबसाइट, एजेंट या पोर्टल पर भरोसा न करें।
किसी मोबाइल नंबर से बुकिंग या भुगतान से बचें।
केवल आधिकारिक पोर्टल पर ही भुगतान करें।
किसी भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजे गए QR कोड या UPI ID से लेन-देन न करें।
किसी धोखाधड़ी की स्थिति में 1930 साइबर हेल्पलाइन नंबर पर तुरंत संपर्क करें।
यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे बुकिंग से पहले वेबसाइट पर उपलब्ध सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।