केदारनाथ धाम के कपाट कल खुलेंगे, मंदिर को 108 क्विंटल फूलों से सजाया गया

केदारनाथ, उत्तराखंड: चार धाम यात्रा के महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में प्रसिद्ध बाबा केदारनाथ के कपाट 2 मई को विधिपूर्वक खोले जाएंगे। इस ऐतिहासिक अवसर पर केदारनाथ मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है, जिसमें 108 क्विंटल फूलों का इस्तेमाल किया गया है। श्रद्धालुओं के लिए इस दृश्य को देखना एक अलौकिक अनुभव होने वाला है, क्योंकि मंदिर परिसर की रंग-बिरंगी सजावट और फूलों की महक से वातावरण में एक दिव्य आभा फैली हुई है।
इस बार मंदिर को सजाने के लिए ऋषिकेश और गुजरात से पुष्प समिति ने 108 क्विंटल फूलों का इस्तेमाल किया है। इन फूलों से न केवल मंदिर की भव्यता में वृद्धि हुई है, बल्कि इनकी महक श्रद्धालुओं को एक गहरी आध्यात्मिक अनुभूति भी दे रही है। कपाटोद्घाटन के लिए केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है और पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बन चुका है।
भगवान श्री केदारनाथ जी की पंचमुखी उत्सव डोली आज तीसरे पड़ाव गौरीकुंड से रवाना होकर श्री केदारनाथ धाम पहुंच गई। डोली की अगुवाई पारंपरिक धार्मिक विधि-विधान के साथ की गई। इसके साथ ही धाम में श्रद्धालुओं के स्वागत और कपाटोद्घाटन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने जानकारी दी कि केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार, 2 मई को प्रातः 7 बजे श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु विधिवत रूप से खोल दिए जाएंगे। बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल पहले से ही धाम में मौजूद हैं और यात्रा पूर्व समस्त व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं।
धाम में अधिकारियों की बैठक, तैयारियों को अंतिम रूप
केदारनाथ धाम में आज आयोजित अधिकारियों की बैठक में मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने कपाट उद्घाटन से पूर्व सभी विभागों को जिम्मेदारीपूर्वक कार्य संपन्न करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रभारी अधिकारी गिरीश देवली, पुजारी बागेश लिंग, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, विपिन तिवारी, डोली प्रभारी प्रदीप सेमवाल, प्रबंधक अरविंद शुक्ला, प्रकाश पुरोहित, जेई विपिन कुमार, कुलदीप धर्म्वाण और ललित त्रिवेदी सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
चारधाम यात्रा के अन्य अपडेट
इससे पूर्व श्री गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। वहीं, श्री बदरीनाथ धाम के कपाट आगामी रविवार, 4 मई को प्रातः 6 बजे खोले जाएंगे।