केदारनाथ धाम में पांच फीट बर्फ जमी, रामबाड़ा से रुद्रा प्वाइंट तक हिमखंड सक्रिय

केदारनाथ धाम में पांच फीट बर्फ जमी, रामबाड़ा से रुद्रा प्वाइंट तक हिमखंड सक्रिय

केदारनाथ मंदिर परिसर समेत पूरी केदारपुरी में बर्फ की मोटी चादर बिछी हुई है। गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर भी एक से पांच फीट तक बर्फ जमी हुई है। खासकर रामबाड़ा से रुद्रा प्वाइंट तक छह स्थानों पर हिमखंड सक्रिय हो गए हैं, जिससे यात्रा मार्ग अवरुद्ध हो गया है।

भारी बर्फबारी के कारण पुराने मार्ग को रामबाड़ा से गरुड़चट्टी तक पुनर्जीवित करने का कार्य भी बाधित हो गया है। इस मार्ग पर काम कर रहे मजदूर भारी बर्फबारी के कारण सोनप्रयाग लौट गए हैं। 27 और 28 फरवरी को केदारनाथ में जबरदस्त बर्फबारी हुई थी, जिसके बाद से यहां पांच फीट तक बर्फ जमी हुई है।

heavy snowfall on kedarnath on route - paidal margगौरीकुंड-केदारनाथ 16 किमी पैदल मार्ग पर बर्फ का ढेर लगा हुआ है। खासतौर पर रामबाड़ा से रुद्रा प्वाइंट के बीच टीएफटी चट्टी, हथनी गदेरा, कुबेर गदेरा, भैरव गदेरा और रुद्रा प्वाइंट के समीप बड़े-बड़े हिमखंड सक्रिय हो गए हैं। वहीं, छोटी और बड़ी लिनचोली में भी चार फीट से अधिक बर्फ जमा है।

इसे भी पढ़ें – चारधाम यात्रा: केदारनाथ हेली सेवा का किराया बढ़ा, पंजीकरण हुआ अनिवार्य

इस भारी बर्फबारी के कारण आगामी 2 मई से प्रस्तावित केदारनाथ यात्रा की तैयारियां कब शुरू होंगी, यह कहना मुश्किल है। प्रशासन के अनुसार, मार्च माह में बर्फ हटाने का कार्य शुरू कर पाना संभव नहीं है। यदि मौसम अनुकूल रहा तो 20 मार्च के बाद सफाई कार्य शुरू किया जा सकता है।

Saurabh Negi

Share