केदारनाथ यात्रा के 48 दिन: श्रद्धा और कारोबार का संगम? 300 करोड़ रुपये से अधिक का हुआ व्यापार

केदारनाथ यात्रा के 48 दिन: श्रद्धा और कारोबार का संगम? 300 करोड़ रुपये से अधिक का हुआ व्यापार

रुद्रप्रयाग, 19 जून – चारधाम यात्रा 2025 के तहत बाबा केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। यात्रा शुरू हुए केवल 48 दिन हुए हैं और अब तक 11.40 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान यात्रा मार्ग पर 300 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार दर्ज किया गया है। दो मई को कपाट खुलने के बाद से हर दिन औसतन 24 हजार श्रद्धालु केदारनाथ पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संख्या से यात्रा मार्ग पर होटल, टैक्सी, घोड़े-खच्चर, डंडी-कंडी और हेली सेवा जैसे सभी व्यवसायों को बड़ा लाभ मिला है।

ये हैं कारोबार के सरकारी आंकड़े –

1. घोड़े-खच्चर सेवा से 67 करोड़ रुपये की आय
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष रावत ने बताया कि अब तक 2.27 लाख से अधिक श्रद्धालु घोड़े-खच्चर से केदारनाथ पहुंचे हैं, जिससे करीब 67 करोड़ रुपये की आय हुई है।

इसे भी पढ़ें – बार्डर आउट पोस्ट और वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत सीमांत गांवों और आईटीबीपी पोस्ट्स तक UPCL पहुंचाएगी बिजली

2. हेली सेवा से 60 करोड़ रुपये का कारोबार
नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि नौ हेलिपैडों से आठ हेली कंपनियां सेवा दे रही हैं। अब तक 49,247 यात्री हेलिकॉप्टर से यात्रा कर चुके हैं, जिससे करीब 60 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है।

3. डंडी-कंडी सेवा से 2.71 करोड़ रुपये की कमाई
7000 से अधिक पंजीकृत डंडी-कंडी श्रमिकों की मदद से अब तक 2.71 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है।

4. टैक्सी शटल सेवा से 14 करोड़ रुपये की आमदनी
225 पंजीकृत टैक्सियों ने सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक श्रद्धालुओं को पहुंचाया। अब तक 11.40 लाख यात्री इस सेवा का लाभ ले चुके हैं, जिससे लगभग 14 करोड़ रुपये की आय हुई है।

5. होटल व रेस्टोरेंट से 150 करोड़ रुपये का कारोबार
गौरीकुंड व्यापार संघ के अनुसार, यात्रा मार्ग पर 2000 से अधिक होटल, टेंट और रेस्टोरेंट संचालित हैं। प्रति श्रद्धालु के औसतन खर्च को देखते हुए अब तक कम से कम 150 करोड़ रुपये का व्यापार हुआ है।

 

Saurabh Negi

Share