केदारनाथ यात्रा पूर्व तैयारियों में जुटा बीकेटीसी का अग्रिम दल, 10 अप्रैल के बाद रवाना

देहरादून/गोपेश्वर/रुद्रप्रयाग, 26 मार्च 2025– आगामी चारधाम यात्रा की पूर्व तैयारियों को मजबूत करने हेतु, बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर अपने यात्रा व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने की कवायद शुरू कर दी है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज तथा पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे के दिशा निर्देश में बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल का अग्रिम दल 10 अप्रैल के बाद केदारनाथ के लिए रवाना होगा।
मुख्य कार्याधिकारी ने कहा कि इस दल का प्रमुख उद्देश्य केदारनाथ मंदिर के कपाट खोलने, पूजा व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित करना है। दल बदरीनाथ-केदारनाथ यात्रा मार्ग पर स्थित समिति के कार्यालयों, विश्राम गृहों, दर्शन पथ, तप्तकुंड परिसर और अलकनंदा घाट का निरीक्षण करेगा। मंगलवार को थपलियाल ने टिहरी, घनसाली, कर्णप्रयाग, नन्दप्रयाग, चमोली, पीपलकोटी एवं जोशीमठ में स्थित विश्राम गृहों का जायजा लिया था, और आज बदरीनाथ धाम पहुँचकर स्थिति का अवलोकन किया।
निरीक्षण में यह भी देखा गया कि मंदिर परिसर में कुछ स्थानों पर बर्फ की मोटी परत जम चुकी है। थपलियाल ने कहा कि रैन शैल्टर में मामूली क्षति के बावजूद, बदरीनाथ धाम की कुल परिसंपत्तियां सुरक्षित हैं। साथ ही, उन्होंने कर्मचारियों एवं अधिकारियों को आदेश दिया कि मंदिर परिसर की सफाई, रंग-रोगन, कर्मचारी आवास तथा पूजा व्यवस्था में किसी भी तरह की कमी न रहे।
बीकेटीसी ने इस बात पर विशेष जोर दिया है कि बाबा के भक्तों को सर्वोत्तम सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँ। आगामी दिनों में थपलियाल अन्य विश्राम गृहों एवं कार्यालयों का भी निरीक्षण करेंगे। अधिकारियों को सभी संबंधित पटलों की अद्यतन सूचना एवं पत्रावली सहित निर्धारित समय पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है।