केदारनाथ धाम की तैयारियों के लिए बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल पहुंचा केदारनाथ, 2 मई को खुलेंगे कपाट

केदारनाथ धाम की तैयारियों के लिए बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल पहुंचा केदारनाथ, 2 मई को खुलेंगे कपाट

रुद्रप्रयाग जनपद के उखीमठ स्थित श्री ओंकारेश्वर मंदिर से श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) का 18 सदस्यीय अग्रिम दल शुक्रवार को श्री केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुआ। सहायक अभियंता एवं प्रभारी अधिकारी गिरीश देवली के नेतृत्व में यह दल मंदिर परिसर में आवश्यक मरम्मत, विद्युत, जलापूर्ति, रंग-रोगन, रैन शेल्टर और दर्शन पंक्ति व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करेगा।

बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने जानकारी दी कि इस अग्रिम दल में अभियंता, वर्क सुपरवाइजर, भंडार प्रभारी, विद्युत कर्मी, प्लंबर, स्वयंसेवक, स्वच्छक, बेलदार और मजदूर शामिल हैं। यह दल यात्रा से पूर्व मंदिर परिसर की सभी आधारभूत आवश्यकताओं को पूर्ण करेगा।

गौरतलब है कि श्री केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। इससे पूर्व 28 अप्रैल को भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली उखीमठ से रवाना होकर 1 मई की शाम को धाम पहुंचेगी। इस क्रम में मंदिर समिति ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इससे पहले 7 अप्रैल को मंदिर समिति का अग्रिम दल बदरीनाथ धाम भी भेजा जा चुका है।

इसे भी पढ़ें – ऑपरेशन में लापरवाही पर युवक को मिलेगा 8.64 लाख मुआवजा, उपभोक्ता आयोग का फैसला

अग्रिम दल के रवाना होने के समय वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, पुजारी शिवशंकर लिंग, पुजारी बागेश लिंग और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। गौरीकुंड पहुंचने पर प्रबंधक कैलाश बगवाड़ी ने दल का स्वागत किया, जिसके बाद माता गौरी मंदिर में दर्शन कर दल पैदल मार्ग से श्री केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुआ।

Saurabh Negi

Share