देहरादून में पहली खलांगा ट्रेल रन, अप्रैल में दौड़ेगा शहर, जंगल बचाने का संदेश

देहरादून में पहली खलांगा ट्रेल रन, अप्रैल में दौड़ेगा शहर, जंगल बचाने का संदेश

देहरादून: उत्तराखंड की हरी-भरी वादियों और समृद्ध जंगलों को आग से बचाने के संदेश के साथ देहरादून में पहली “खलांगा ट्रेल रन” का आयोजन किया जा रहा है। यह दौड़ 27 अप्रैल 2025 को सगरताल, खलांगा वॉर मेमोरियल के पास आयोजित होगी। इस इवेंट का मुख्य उद्देश्य लोगों को जंगलों में बढ़ती आग की घटनाओं के प्रति जागरूक करना और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना है।

तीन श्रेणियों में होगी दौड़
इस ट्रेल रन को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है:

  • 10 किमी मैन्युअल टाइमिंग रन (16 वर्ष से अधिक)
  • 5 किमी मैन्युअल टाइमिंग रन (16 वर्ष से अधिक)
  • 2 किमी फन रन/वॉक (10 वर्ष से अधिक)

विजेताओं को मिलेंगे पुरस्कार
10 किमी कैटेगरी में ओपन वर्ग के शीर्ष 3 पुरुष और 3 महिला विजेताओं को नकद पुरस्कार दिया जाएगा:

  • प्रथम स्थान: ₹3100/-
  • द्वितीय स्थान: ₹2100/-
  • तृतीय स्थान: ₹1100/-

इसके अलावा, 10 किमी और 5 किमी की विभिन्न आयु श्रेणियों (16-30 वर्ष, 30-45 वर्ष, 45-60 वर्ष, 60 वर्ष से अधिक) में टॉप 3 पुरुष और महिला विजेताओं को ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। वहीं, 2 किमी फन रन में शीर्ष 5 पुरुष और 5 महिला प्रतिभागियों को ट्रॉफी दी जाएगी।

प्रतिभागियों के लिए आयोजन समिति ने कई सुविधाएं सुनिश्चित की हैं, जिनमें फिनिशर मेडल, प्रमाण पत्र, हाइड्रेशन प्वाइंट (माल्टा, बुरांश और जलजीरा पॉइंट), विजेताओं के लिए ट्रॉफी, पौष्टिक नाश्ता, मेडिकल सपोर्ट, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी, और फन एक्टिविटीज शामिल हैं।

फिटनेस और जागरूकता के लिए पहल
विकासनगर एथलेटिक क्लब (VAC) इस दौड़ का आयोजन कर रहा है। क्लब लंबे समय से समाज को फिटनेस के प्रति जागरूक करने और नशा मुक्ति अभियान को बढ़ावा देने के लिए कार्यरत है। इस बार क्लब ने ट्रेल रन के जरिए जंगलों को आग से बचाने का संदेश देने का निर्णय लिया है।

कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
इच्छुक प्रतिभागी इस दौड़ के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन लिंक और फीस की जानकारी आयोजकों द्वारा उपलब्ध कराई गई है।

रजिस्ट्रेशन लिंक – https://rzp.io/rzp/z3T5SZ0

संबंधित जानकारी के लिए निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है:
📞 7500747474, 9837109537, 9412319970, 9619931976
📧 [email protected]

देहरादून की यह पहली ट्रेल रन पर्यावरण संरक्षण और फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

Saurabh Negi

Share