खटीमा के सुरई रेंज में बाघ का हमला, बग्गा क्षेत्र में ग्रामीण की मौत

खटीमा के सुरई रेंज में बाघ का हमला, बग्गा क्षेत्र में ग्रामीण की मौत

उधम सिंह नगर जिले के खटीमा क्षेत्र में सुरई रेंज के बग्गा 54 इलाके में बाघ के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। सूचना मिलने पर रविवार देर रात पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान 52 वर्षीय शेर सिंह कन्याल के रूप में हुई है। वह बग्गा चौहान, चकरपुर लाइन का निवासी था। मौके पर जांच के दौरान शव पर गर्दन, पीठ और हाथों में बाघ के पंजों और दांतों के निशान पाए गए। दाहिनी जांघ का हिस्सा खाया हुआ मिला।

घटना की जानकारी मिलते ही उप निरीक्षक लक्ष्मण जोशी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया।

बाघ के हमले से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। वन विभाग को भी घटना की सूचना दे दी गई है। क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।

Saurabh Negi

Share