उत्तराखंड में बार-बार रेल दुर्घटनाओं की साजिश, खटीमा में बड़ी घटना टली

उत्तराखंड में बार-बार रेल दुर्घटनाओं की साजिश, खटीमा में बड़ी घटना टली

हाल ही में उत्तराखंड में बार-बार रेलों को बेपटरी करने की साजिश की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसी क्रम में, आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के गृहक्षेत्र खटीमा में सोमवार को एक और बड़ी साजिश को नाकाम किया गया। देहरादून से टनकपुर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन को बेपटरी करने के लिए रेलवे पटरी पर आठ फुट लंबी अंडरग्राउंड केबल रखी गई थी। हालांकि, लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया, जिससे यात्रियों की जान बच गई। परसों  ही उत्तराखंड की राजधानी के मियांवाला में रेलवे ट्रैक पर गर सिलिंडर पाया गया था।

इसे भी पढ़िए – अब रुड़की रेलवे ट्रैक पर मिला गैस सिलिंडर, मचा हड़कंप

लोको पायलट की सूझबूझ से बची जानें

यह घटना तड़के करीब 3:25 बजे खटीमा रेलवे स्टेशन से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर अमाऊं क्षेत्र में घटी। ट्रेन जब खटीमा से बनबसा की ओर जा रही थी, तब लोको पायलट ने पटरी पर कोई संदिग्ध वस्तु देखी। सतर्कता दिखाते हुए उन्होंने इमरजेंसी ब्रेक लगाई और ट्रेन को रोक दिया। जांच करने पर पाया गया कि वहां पर एक 11,000 वोल्ट का बिजली का मोटा केबल रखा हुआ था, जिसकी लंबाई लगभग आठ फुट और चौड़ाई 300 वर्ग एमएम थी।

साजिश की जांच जारी, सुराग नहीं

घटना के तुरंत बाद पुलिस, आरपीएफ, और अन्य जांच एजेंसियां मौके पर पहुंची और साजिश की जांच में जुट गईं। हालांकि, अब तक किसी ठोस सुराग का पता नहीं चला है। केबल के बारे में ऊर्जा निगम के अधिकारियों से भी जानकारी मांगी गई, लेकिन वर्तमान में खटीमा में कहीं भी अंडरग्राउंड केबल बिछाने का कार्य नहीं चल रहा है।

रेल पटरियों पर नशेड़ियों का आतंक

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, खटीमा से अमाऊं के बीच रेलवे पटरियों पर नशेड़ियों का आतंक है। यहां पर खुलेआम कच्ची शराब बेची जाती है और नशेड़ी रेलवे पटरियों पर जमा रहते हैं। पुलिस की आशंका है कि यह केबल नशेड़ियों द्वारा रखा गया हो सकता है, हालांकि, यह जांच का विषय है।

जनता की मांग: शीघ्र खुलासा हो

इस घटना के बाद स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस से जल्द से जल्द इस मामले की सच्चाई सामने लाने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस साजिश के पीछे कौन लोग हैं, इसका शीघ्र खुलासा होना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

मुख्यमंत्री घटना के समय खटीमा में ही थे

घटना के समय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा में ही अपने आवास पर थे। वह रविवार को किच्छा में एक कार्यक्रम के बाद सीधे अपने गृहक्षेत्र पहुंचे थे और सोमवार को जनता की समस्याओं को सुनने के बाद देहरादून रवाना हो गए।

admin

Leave a Reply

Share