खेल विश्वविद्यालय और महिला सशक्तिकरण योजनाओं पर मंत्री रेखा आर्या की बैठक

खेल विश्वविद्यालय और महिला सशक्तिकरण योजनाओं पर मंत्री रेखा आर्या की बैठक

देहरादून, 1 अक्टूबर – उत्तराखंड की खेल मंत्री एवं महिला सशक्तिकरण व बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने बुधवार को यमुना कॉलोनी स्थित अपने राजकीय आवास पर विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तृत बैठक की। बैठक में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना, खेल अकादमियां बनाने और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

मंत्री ने निर्देश दिए कि खेल सुविधाओं के विकास और विस्तार में किसी भी प्रकार की कमी न रहे। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को बेहतर अवसर उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है और इसके लिए विभाग ठोस कदम उठाए। बैठक में खेल विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई।

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक में नंदा गौरा योजना, महिला सारथी योजना समेत अन्य प्रमुख योजनाओं की प्रगति पर चर्चा हुई। मंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं का अधिकतम लाभ समयबद्ध ढंग से लाभार्थियों तक पहुंचे। उन्होंने जोर दिया कि हर प्रस्ताव को गंभीरता से लिया जाए और जमीनी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो।

इसे भी पढ़ें – एम्स ऋषिकेश में हिंदी पखवाड़े का समापन, स्वरचित काव्य पाठ और प्रतिभागियों को सम्मान

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य खेल और महिला सशक्तिकरण दोनों क्षेत्रों में ठोस उपलब्धियां हासिल करना है, जिससे युवाओं और महिलाओं को समाज में आगे बढ़ने का बेहतर अवसर मिल सके।

Saurabh Negi

Share