देहरादून: श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में ‘खेलोत्सव 2025’ का भव्य शुभारंभ
देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (SGRRU) में सोमवार को वार्षिक खेल महोत्सव ‘खेलोत्सव 2025’ का रंगारंग शुभारंभ हुआ। ड्रम की ताल, NCC बैंड की धुन और हजारों छात्रों के उत्साह ने परिसर का माहौल जोश से भर दिया।
उद्घाटन समारोह विश्वविद्यालय के खेल मैदान में आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता कार्यवाहक कुलपति एवं अध्यक्ष सलाहकार प्रो. प्रथापन के. पिल्लई ने की। खेल महोत्सव की मशाल डॉ. पुनीत ओहरी (चेयरपर्सन, खेलोत्सव-2025), एस.पी. जोशी (सचिव) और छात्र नेता अंजलि यादव ने प्रज्वलित की।
लगभग 11 संकायों के 5000 छात्र 13 से 18 अक्टूबर तक होने वाली 15 विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। विश्वविद्यालय के अध्यक्ष महंत देवेंद्र दास जी महाराज ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “खेल अनुशासन का मंदिर हैं, जहाँ जीत और हार दोनों ही जीवन के मूल्य सिखाते हैं।”
प्रो. पिल्लई ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह उत्सव युवाओं के अनुशासन, एकता और जोश का प्रतीक है। उन्होंने घोषणा की कि ‘SGRRRU प्रेसिडेंट क्रिकेट ट्रॉफी’ जनवरी 2026 में आयोजित की जाएगी, जबकि पुरस्कार वितरण समारोह 10 फरवरी 2026 को होगा।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय ड्रॉपबॉल खिलाड़ी अंजलि यादव के नेतृत्व में निकाली गई टॉर्च रैली ने सबका मन मोह लिया। छात्रों ने आकर्षक गढ़वाली नृत्य और योग प्रदर्शन प्रस्तुत कर मन-शरीर संतुलन का संदेश दिया।
इस अवसर पर NCC कैडेट्स, NSS वॉलंटियर्स, विश्वविद्यालय के डीन, शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे। मुख्य अतिथियों में डॉ. लोकेश गम्भीर (रजिस्ट्रार), डॉ. मालविका कंडपाल (DSW), डॉ. आशीष कुलश्रेष्ठ, डॉ. श्रेया कोटनाला, डॉ. अनुजा रोहिल्ला और डॉ. मनीष देव शर्मा शामिल रहे।